Short 2 Line Sad Shayari captures the depth of emotions in just a few words. Perfect for sharing as WhatsApp statuses or Instagram captions, these lines convey heartbreak, longing, and loneliness.
Whether you’re expressing pain over lost love or life’s struggles, 2 Line Sad Shayari rula dene wali leaves a lasting impression. Lines like “नहीं मिली जो जीनेदगी में खुशी” or “Sad Shayari copy paste in Hindi” are timeless.
They help transform raw feelings into poetic beauty, making them relatable for everyone experiencing the complexities of life and love. Short and powerful, 2 Line Sad Shayari in Hindi is perfect for conveying deep emotions in just a few words.
2 Line Sad Shayari provides a concise way to express profound emotions, making them perfect for short messages or heartfelt notes.
Sad Shayari 2 Line Heart Touching:
This is heart touching 2 line sad shayari that girls and boys looking for. They can use this shayari as sad status in Hindi on their social media to share with friends and family.
मोहब्बत न करते तो आज उदास न होते।
एक छोटी सी खता मेरी जिंदगी तबाह कर गई
वफादार और तुम, ख्याल अच्छा है
बेवफा और हम, इल्ज़ाम भी अच्छा है
बेवजह नहीं रोता कोई इश्क़ में, ग़ालिब 😞😢
जिसे खुद से बढ़कर चाहूं, वो रुलाता जरूर है 🍂🥀💔
ख़िज़ां के ये ज़र्द पत्ते ख़ामोशी से कह गए,
जब ज़िंदगी बिखरती है, तो समेटी नहीं जाती
चला था ज़िक्र ज़माने की बेवफाई का,
सो आ गया है तुम्हारा ख़याल वैसे ही… 🦋🥀
वफा करना हर किसी के बस की बात नहीं
यह खासियत खून और नस्लों में पाई जाती है 🙂
भूलना था तो ये इकरार किया ही क्यों था?
बेवफा, तूने मुझे प्यार किया ही क्यों था… 💔🥀
मोहब्बत उसे कभी थी ही नहीं मुझसे
फकत दिल बहलाने के लिए कुछ देर बात कर लेता था
जो तुम्हें देखकर भी किसी और को देखे 🙂
वो तमाशाई है, तालिब-ए-दीदार नहीं ___!! 🖤
ऐ इश्क़, मैं हैरान हूं तेरी इस कहानी पर
ज़रा भी तरस न आया तुझे मेरी इस मासूम जवानी पर 😖💔
Sad Shayari😭 Life 2 Line Instagram:
मोहब्बतें पनाह मांगती हैं।
लोग इस क़दर बेवफा हैं आजकल
गुज़र जाएगी ये उम्र-ए-रवां मगर,
दिल को खाती रहेगी हमेशा जुदाई तेरी!” 💔🙂
सुबह होती है, शाम होती है
ज़िंदगी यूं ही तमाम होती है
जो मांगते हैं दुआएं उम्र दराज़ की
उन्हें बता दो कि जीना कोई मज़ाक नहीं
एक मुकम्मल ज़िंदगी खराब कर दी
तुम्हारे अधूरे इश्क़ ने
बहुत जल्दी सीख लेता हूं ज़िंदगी का सबक
गरीब का बच्चा हूं, हर बात पर ज़िद नहीं करता
कहां से ढूंढ लाऊं उसे,
ऐ ज़िंदगी, जो खो गया किसी राह पे
ज़िंदगी को बहुत ग़ौर से देख कर आए हैं हम
इसमें सब कुछ है सिवाए “ऐतबार” के 💔
मत पूछ कि किस तरह चल रही है ज़िंदगी
इस दौर से गुज़र रहा हूं, जो गुज़रता ही नहीं है
वो लिखता गया और बनाता गया
मैंने जितना भी पढ़ना चाहा, दर्द उतना ही उलझता गया ❤
2 Line Sad shayari Copy and Paste:
रोशनी की उम्मीद रखो मगर,
उम्मीदों पर ज़िंदगी मत गुज़ारो
नज़र उठा के ज़रा देख तो सही एक बार
कि तेरे दर्द ने कितना बदल दिया मुझे
तुम्हें तो मैंने हमदर्द माना था लेकिन…
मुझे तो सारे दर्द तुम ही से मिले…
कभी पास बैठो तो बताएं कि दर्द क्या है
यूं दूर से पूछोगे तो खैरियत ही बताएंगे
हर दर्द से बड़ा दर्द है दर्द-ए-जुदाई
एक लम्हा जीने के लिए सौ बार मरना पड़ता है
हम बुरे कैसे हुए, साहब
दर्द लिखता हूं, किसी को देता तो नहीं हू
ज़ख्म देके न पूछ दर्द की शिद्दत
दर्द तो दर्द है, थोड़ा क्या, ज़्यादा क्या
जिस दिल में तुम रहते थे ना
वहां अब दर्द रहता है
दर्द जब रूह में हो तो
दवाएं बेअसर हो जाती हैं
बात जब तर्क-ए-ताल्लुक़ पर ही ठहरी थी तो फिर
दिल में एहसास-ए-ग़म-ए-यार भी क्या रखना था 💔🥀
2 Line Sad Shayari on Life:
बात जब तर्क-ए-ताल्लुक़ पर ही ठहरी थी तो फिर
दिल में एहसास-ए-ग़म-ए-यार भी क्या रखना था 💔🥀
2 Line Sad Shayari Bewafa:
These shayari is goof to read after breakup.
बात जब तर्क-ए-ताल्लुक़ पर ही ठहरी थी तो फिर
दिल में एहसास-ए-ग़म-ए-यार भी क्या रखना था 💔🥀
एक वहम सा क्यों लाहक है
वो भी मेरे बिन उदास होगा? 💔
एक-दूसरे को जान न पाए तमाम उम्र
हम ही अजीब थे कि ज़माना अजीब था 💔
नींद वालों को क्या ख़बर उसकी
कौन जागा है रात भर तन्हा 💔
टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद 💔💯
अब कोई अच्छा भी लगे तो हम इज़हार नहीं करते
उसने रखा ही नहीं ग़ुस्से में लफ्ज़ों का ख्याल
मैंने कहा भी था, तीरों की तरह लगते हैं 🌹🌴🥀