Heartbreaks bring a storm of emotions, loneliness, pain, and memories that refuse to fade. For boys, expressing these feelings often becomes a quiet struggle.

Through the art of sad shayari 💔💔, they find a voice for their broken hearts and lost love. Whether you’ve recently faced a breakup or are reliving old wounds, these 2 line heartbroken shayaris are here to resonate with your pain.

Dive into this collection of emotional shayaris filled with words of sorrow, loneliness, and heartbreak, blended with the power of emojis to capture your feelings like never before. If you are girl then you should read girls sad shayari in Hindi.

Boys Sad Shayari in Hindi

Boys Sad Shayari 2 Line Heart Touching:

मेरी बेचैनी मेरे इश्क़ को बर्बाद न कर दे, ❤❤
फड़फड़ाता भी नहीं हूँ कि वो आज़ाद न कर दे।🖤💔

मैं, ये, वो, अगर, मगर, क्या लगा रखा है
ये बताओ मुझे घर पे क्या बता रखा है,
और मेरे सिवा ये कौन इतना ख़ास है,
जिसके नाम के आगे दिल लगा रखा है

हमारे और तुम्हारे रास्ते में एक नया पन था
मगर दुनिया पुरानी है, न तुम समझे न हम समझे

वो एक शख्स, जो कम-कम 🤏🏻 मयस्सर है हमको, 🍃
आरज़ू है किसी रोज़ वो सारा मिल जाए🥰
उसे कहना कि मुलाक़ात अधूरी थी वो,
उसे कहना कभी आकर दोबारा मिल जाए 💗

अब जो पूछेंगे _____ लोग तुम्हारा
हाए! कैसे कहूँगा छोड़ गए तुम। 😢

अब मेरा किसी भी चीज़ से कोई ताल्लुक़ नहीं रहा.!!🥀
जिन-जिन चीज़ों को दिल से चाहा वो सब खो दिया मैंने.!!😢

न जान भड़कती है अपनी न राख होते हैं
हमें ये कैसी मुसीबत में तुम उतार गए

ग़म-गुसारों को मुझ से मतलब क्या
जो भी होना था हो चुका, अब क्या

तुझे मिल गए तेरे मापदंड के लोग..!
हमारी ग़रीबी हमारी मोहब्बत की क़ातिल निकली❤‍🩹

कितनी कोशिश के बाद हार मानी है मैंने
तुम्हें क्या लगता है, तुम्हें यूँ ही जाने दिया

उसने सवाल किया, भूल तो नहीं जाओगे 🙌🏻🙂
“जवाब क्या देता जब सवाल ही पैदा नहीं होता💍🤍👀

Boys cry sad status for whatsapp:

Boys, too, have hearts that break, dreams that shatter, and emotions that overflow in silence. When words fail, a sad status becomes a powerful way to express the pain hidden within.

Whether it’s a boy sad dialogue status, a heartfelt sad shayari boy ke liye status, or a reflection of a boy’s sad mood, these statuses capture the raw emotions of heartbreak and loneliness. Perfect for WhatsApp, these lines bring out the unspoken feelings that resonate deeply with a heavy heart.

सारी रात तकलीफ़ देता है यही एक सवाल मुझे…
यार वफ़ा करने वाले अक्सर अकेले ही क्यों रह जाते हैं…💫💔

जवाब तो तेरे हर सवाल का था
मगर लाजवाब मुझे तेरा लहजा कर गया

एक मुलाक़ात की क़ीमत मुझ से पूछो
फक़त एक शख़्स के लिए मैं दरवाज़ा खुला रखता हूँ♥🥀

बज़्म-ए-वफ़ा में अपनी ग़रीबी न पूछिए😞
एक दर्द-ए-दिल है, वो भी किसी का दिया हुआ ❤‍🔥

हर शख़्स को नहीं मिलती मनचाही मुरादें 😥
हर शख़्स मुक़द्दर का सिकंदर नहीं होता। 😊💯

सबकी राहों में मंज़िलें आयीं
मेरे हिस्से में बस सफ़र आया 🖤

बहुत थे मेरे भी इस दुनिया में अपने
फिर इश्क़ हुआ और हम लावारिस हो गए 🥺💔

एहसास-ओ-मुरव्वत के हम रौंदे हुए लोग…!!!🥀
कुछ कह भी अगर पाए तो फकत इतना कि “चलो ख़ैर 🍁🙂

बहुत कुछ कहना था तुमसे लेकिन
तुम तो हाल तक न समझे, बातें क्या समझोगे

मैंने आने न दिया कोई इल्ज़ाम उस पर ग़ालिब 🥺
मैंने हर किसी से कहा मुझसे निभाई नहीं गई 😭

Boys Sad shayari Copy and Paste:

रातों को जागना न आदत थी न शौक़ ज़िंदगी ❤‍🩹
बस एक शख्स जो रूठा तो नींद ही रूठ गई 😢

मेरे हिस्से में यार खुशी नहीं कोई,
ग़म मुझे और ग़मों को रास हूं मैं
मुझसे कौन पूछेगा मेरे बारे में,
आख़िर किसको बताऊं कि उदास हूं मैं 🎀🥀🍂

ढेर मोहब्बतें वार दी जिस पर
मिट्टी बराबर क़दर न की उसने

तुझे खबर नहीं क्या चीज़ है ख़ौफ़-ए-तन्हाई,
ढले जो शाम तो ख़ुद अपना घर डराता है 🔥🖤

तेरा लहजा बता गया… मुझको,
कि तेरे दिल में आरज़ी था मैं 🙂❤‍🩹🥀

हम तो जल गए यादों की मोहब्बत में मोम की तरह,
फिर भी कोई हमें बेवफ़ा कहे तो उसकी वफ़ा को सलाम

ए जाने वाले तुझको इतना भी एहसास नहीं,
क्या गुज़रेगी उस दिल पे जिसको जुदाई रास नहीं

तोड़ा कुछ इस अदा से ताल्लुक उसने,
कि सारी उम्र अपना क़सूर ढूंढते रहे

अलविदा कह गया वो फ़क़त ये सिखा कर, 💔
दिल जो लगाया था रोते रहोगे 💔

Boys Sad Shayari on Life:

sad shayari😭 life in hindi

अजीब है ये मोहब्बत की दुनिया,
जो दिल में रहते हैं वही दर्द देते हैं

बड़ा शौक था उनको मेरा आशियाना देखने का,
जब देखी मेरी ग़रीबी तो रास्ता बदल दिया

सज़ा बन जाती हैं गुज़रे हुए वक़्त की यादें,
न जाने क्यों लोग मतलब के लिए मोहब्बत करते हैं

2 Line Sad Shayari Bewafa:

These shayari is good to read after breakup.

कहाँ जोड़ पाएंगे हम धड़कनों को!!!
कि दिल की तरह हम भी टूटे हुए हैं 💔❤‍🔥

तेरे इश्क़ में लिखे हैं मैंने अल्फाज़ ऐसे-ऐसे, 😔
कुछ लोग हम पर फ़िदा हो गए, कुछ हमसे ख़फा हो गए

सुनने वालों को फ़क़त फ़र्ज़ी बयान लगता है,
तेरा हर बोल मेरे दिल पर, यहाँ लगता है
एक तेरे बाद कोई शख्स कहीं पर भी हो,
हो भले ढेर हसीन, दिल को कहाँ लगता है

तुम्हें तो ज़िंदगी के सारे दुख बताए थे,
तुम्हारा हक़ तो नहीं बनता था दुख देने का

ठुकराया हमने भी है बहुतों को तेरी ख़ातिर,
तुझसे फ़ासला शायद उनकी बद्दुआओं का असर है

ना गिले रहे, ना गुमां रहे, ना गुज़ारिशें रहीं, ना गुफ्तगू,
ना मैं रहा, ना तुम रहे, ना फ़रमाइशें रहीं, ना जस्तजू। ✨❤‍🩹

फ़ासले रखकर क्या हासिल कर लिया तुमने,
आख़िर रहते तो आज भी मेरे दिल में ही होते 🌸🌻

लफ़्ज़ “वफ़ा” बहुत सुना था 🖤
ढूंढा बहुत मगर मिला नहीं 🥀

Boys Sad Shayari in English:

Phir Yoon Hua ki sabr kee ungalee pakad ke ham,
Itana chale ki raaste hairaan ho gae

Mujhse mohabbat par mashavara maangate hain log,
Tera ishq kuchh is tarah tajurba de gaya mujhe

Aapako kahaan nazar aaengee udaasiyaan meree, 🦋
Aapako dekhakar to ham muskaraane lagate hain ❤

Inheen raaston ne, jin par kabhee gaamazan the donon,
Mujhe rok-rok poochha, tera hamasafar kahaan hai ❤🩹

Mashagala achchha hai ye bhee sardiyon kee shaam ka,
Baith kar tanhaee mein yaaden puraanee dekhana. 🖤🥺🍂

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *